सोनभद्र, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने विदेश भागने की कोशिश कर रहे कफ सिरप तस्करी के कथित मास्टरमाइंड झारखंड निवासी भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने 18 अक्टूबर को दो कंटेनर ट्रक से कफ सिरप की लगभग 1.20 लाख बोतलें बरामद की थीं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान गाजियाबाद और झारखंड के रांची में भी कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थीं तथा एक फर्म के मालिक भोला प्रसाद जायसवाल का नाम संज्ञान में आया था।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वांचल के कई जिलों में नकली फर्मों को लगभग 25 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति किये जाने की जानकारी मिली थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनभद्र में भी दो फर्जी कम्पनियां पायी गई थीं, जिनकी जांच ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई थी और राबर्ट्सगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भी भोला जायसवाल वांछित था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि जायसवाल कोलकाता हवाई अड्डे से विदेश के लिए उड़ान पकड़ने की फिराक में है, जिसका पता लगने पर पुलिस ने आरोपी को कोलकाता पुलिस की मदद से हवाई अड्डे पर पकड़ लिया।
वर्मा ने बताया कि सोनभद्र पुलिस की एक टीम कोलकाता में है, जो आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोनभद्र के लिए रवाना होगी।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र