Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News
Bhilai Crime News भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स से 48.67 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम जप्त किए हैं।
Bhilai Crime News मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक को उसके इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए अज्ञात शख्स ने लिंक भेजा था। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद शातिर साइबर ठगों ने उससे कुल 48,67,500 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।
Bhilai Crime News पीड़ित की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की लोकेशन आंध्र प्रदेश में मिली। पुलिस की टीम ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।