रायपुर: Raipur News, तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं पीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की। सीएम के अलावा पूर्व सीएम और वर्तमान डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पीएम से मुलाकात की है।
इसे लेकर सीएम साय ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।” यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है। माननीय प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण था। इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
“सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह… pic.twitter.com/lz9NXyaFgv
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 30, 2025
वहीं डॉ रमन सिंह ने भी अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ”आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी के साथ सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। इस भेंट के दौरान पूरे परिवार और विशेषकर परिवार के बच्चों के साथ आदरणीय मोदी जी की तन्मयता और स्नेह से सभी अनुग्रहित हैं। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार से मिलने के लिए मैं ह्रदय से श्री मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ।
धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी🙏🏽
आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। इस भेंट के दौरान पूरे परिवार और विशेषकर परिवार के बच्चों के साथ आदरणीय मोदी जी की तन्मयता और स्नेह से सभी अनुग्रहित हैं।
अपने व्यस्ततम… pic.twitter.com/HIij1uXT4F
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 30, 2025
Raipur News, वहीं पीएम मोदी की रवानगी के दौरान रायपुर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय हैं। यह कॉन्फ्रेंस केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी का हमारे प्रदेश के प्रति स्नेह दर्शाता है।