उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया
Modified Date: August 5, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: August 5, 2025 10:37 pm IST

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधान भवन की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।

आगामी 11 अगस्त से प्रारंभ हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र के मद्देनजर मंगलवार को महाना की अध्यक्षता में विधान भवन की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बैठक में विधानसभा परिसर एवं उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, आकस्मिक स्थितियों से निपटने के उपाय, चिकित्सा सुविधाएं, पार्किंग व्यवस्था और मानसून को देखते हुए जलभराव की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

 ⁠

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि विधान भवन के चारों ओर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रवेश एवं निकास द्वारों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रवेश के समय सघन जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।

बैठक में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में