उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के दो सदस्यों को जन्मदिन की बधाई दी गई
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के दो सदस्यों को जन्मदिन की बधाई दी गई
लखनऊ, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी (सपा) के दो सदस्यों को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
महाना ने अध्यक्ष बनने के बाद यह परंपरा शुरू की है कि सदन के सत्र की कार्यवाही के दौरान जिस सदस्य का जन्मदिन होगा, उसे पूरी सदन की ओर से बधाई दी जाएगी।
सोमवार 29 जुलाई को बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र से चुनी गईं सपा की मारिया अली और बदायूं जिले के शेखूपुर से सपा से ही निर्वाचित हिमांशु यादव को सदन में उनके जन्मदिन पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की गई!
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों सदस्यों का परिचय दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
भाषा
आनन्द पारुल
पारुल

Facebook



