उत्तर प्रदेश : देवरिया में पेड़ की डाली गिरने से बाइक सवार की मौत

उत्तर प्रदेश : देवरिया में पेड़ की डाली गिरने से बाइक सवार की मौत

उत्तर प्रदेश : देवरिया में पेड़ की डाली गिरने से बाइक सवार की मौत
Modified Date: May 11, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: May 11, 2024 12:03 am IST

देवरिया (उप्र), 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को अचानक पेड़ की डाली एक मोटरसाइकिल पर आ गिरी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना खुखुंदू थाना इलाके में भरथुआ-भटनी मार्ग की है, जिसमें ग्राम प्रधान की मौत हो गयी।

खुखुन्दू थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिलीप सिंह ने बताया कि खुखुन्दू थाना क्षेत्र के रहने वाले जनार्दन यादव (50) ग्राम पंचायत कोल्हुआ के प्रधान थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब चार बजे वह बाइक से भरथुआ जा रहे थे कि तभी भटनी-भरथुआ मार्ग पर धोबी गांव के समीप सड़क के किनारे एक पेड़ की मोटी डाल अचानक उनके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्‍द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में