उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में युवक का शव बरामद, पुलिस ने मामला दर्ज किया
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में युवक का शव बरामद, पुलिस ने मामला दर्ज किया
गाजियाबाद (उप्र) 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने शुक्रवार से लापता एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कुटी कॉलोनी जंगल के एक गहरे गड्ढे से शव को बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सोनिया विहार निवासी सत्येंद्र (30) के रूप में हुई, जो शुक्रवार शाम चार बजे अपने घर से निकला था लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह पुलिस ने उसके पिता को शव बरामद होने की सूचना दी।
शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है और ऐसा प्रतीत होता है कि पैसों के विवाद के कारण हत्या हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



