रतन टाटा की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Modified Date: December 28, 2025 / 10:10 am IST
Published Date: December 28, 2025 10:10 am IST

लखनऊ, 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को प्रख्यात उद्योगपति एवं ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित दिवंगत रतन नवल टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत के औद्योगिक विकास के आधार स्तंभ, प्रख्यात उद्योगपति ‘पद्म विभूषण’ रतन टाटा की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

योगी ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत में उद्योग और उद्यमिता को नई गति दी। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति में उनके योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे।’’

 ⁠

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पद्म विभूषण से अलंकृत, सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका दूरदर्शी नेतृत्व, नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और राष्ट्रनिर्माण में योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान उद्योगपति और समाजसेवी रतन नवल टाटा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पद्म विभूषण रतन टाटा जी की जयंती पर सादर नमन।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘टाटा समूह के माध्यम से उन्होंने भारतीय उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाई। व्यापार से आगे बढ़कर समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने अनगिनत जीवन बदले।’’

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था। उनका पिछले वर्ष नौ अक्टूबर की रात मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

भाषा आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में