उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की
Modified Date: August 9, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: August 9, 2025 12:23 am IST

लखनऊ, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा और उज्ज्वला योजना के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।

योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से 4,200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बहु-विषयक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान सुधार स्कीम के लिए बजटीय सहायता को दी गई मंजूरी स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि यह योजना 275 तकनीकी संस्थानों को सशक्त बनाएगी और लगभग 7.5 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को नई उड़ान देगी।

 ⁠

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता व समावेशिता के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार, रोजगारोन्मुख शिक्षा और महिला संकाय सशक्तिकरण को भी प्रेरित करेगी। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

एक अन्य पोस्ट में योगी ने कहा कि मातृशक्ति के स्वास्थ्य, सम्मान और सुविधा के लिए सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी को वित्तीय वर्ष 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया जाना अभिनंदनीय है।

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, “स्नेह के पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 10.33 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को यह आत्मीय उपहार प्रदान करने के लिे प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!”

भाषा आनन्द

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में