मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में बुधवार को संत समागम एवं सत्संग में शामिल होंगे |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में बुधवार को संत समागम एवं सत्संग में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में बुधवार को संत समागम एवं सत्संग में शामिल होंगे

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 11:29 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 11:29 pm IST

लखनऊ, 10 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुजफ्फरनगर में विशाल संत समागम एवं सत्संग में शामिल होंगे। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि और सतगुरु समनदास जी महाराज की स्मृति में होने वाले विशाल संत समागम एवं सत्संग में शामिल होंगे। यह आयोजन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम सतगुरु गद्दी शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में होगा।

बयान में आयोजक महाराज गोवर्धन दास के हवाले से कहा गया कि स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि पर सत्संग समागम का आयोजन किया गया है। स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास महाराज ने जीवन भर समाज के उत्थान की अलख जगाई। उन्होंने शाकाहारी जीवन जीने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

बयान के अनुसार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां रहेंगे। संत द्वय की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)