उप्र : गोंडा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
उप्र : गोंडा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
गोंडा, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका का ट्रेन से कटा शव पटरी पर मिला, जबकि प्रेमी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा निवासी लक्ष्मी मौर्य (20) का गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के बखरिहा झाला निवासी नीरज मौर्य (25) से प्रेम प्रसंग था। नीरज विवाहित था।
उन्होंने बताया कि पिछली 21 दिसंबर को लक्ष्मी के पिता लल्लन ने विशेश्वरगंज थाने में नीरज के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। विशेश्वरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को दोनों को बरामद कर लिया था।
कोतवाल के अनुसार, बृहस्पतिवार को दोनों किसी समय घर से निकलकर कर्नलगंज आ गए। लक्ष्मी ने गोंडा-लखनऊ रेलखंड पर पिपरी गांव के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वहीं, घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर लगे फांसी के फंदे से नीरज का शव भी लटकता मिला।
राय ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत

Facebook



