उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में कुल्हाड़ी से हमलाकर दंपति की हत्या

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में कुल्हाड़ी से हमलाकर दंपति की हत्या

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में कुल्हाड़ी से हमलाकर दंपति की हत्या
Modified Date: October 17, 2024 / 08:04 pm IST
Published Date: October 17, 2024 8:04 pm IST

बांदा (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) बांदा से सटे फतेहपुर जिले के खागा इलाके में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के टिकारी गांव में संदीप उर्फ मोदीलाल तिवारी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने सगे भाई धर्मेंद्र तिवारी (40) और उसकी पत्नी रूबी तिवारी (37) की हत्या की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया, ‘‘अब तक की जांच में सामने आया है कि भैंस बेचने से मिले धन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात पर संदीप ने अपने भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी हत्या की है।’’

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में