उप्र: उपमुख्यमंत्री पाठक ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की

उप्र: उपमुख्यमंत्री पाठक ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की

उप्र: उपमुख्यमंत्री पाठक ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की
Modified Date: May 29, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: May 29, 2025 5:56 pm IST

लखनऊ, 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को कानपुर जाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और उनका ढांढस बंधाया।

पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (बृहस्पतिवार को) कानपुर नगर में विगत दिनों पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में मां भारती के चरणों में प्राण न्योछावर करने वाले शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचकर उनके पूज्य पिता संजय द्विवेदी जी एवं शोकाकुल परिजनों से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।”

उन्होंने कहा, “शुभम जी का बलिदान उन आतंकवादियों के लिए कालरूप बना है, जो किसी के सुहाग को उजाड़ते हैं, आतंकियों को उनके किए की सजा मिल रही है। शुभम का जाना हम सभी के लिए दुःखद, हृदयविदारक है।”

 ⁠

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में से एक शुभम द्विवेदी (31) व्यवसायी थे और 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी।

वह अपनी पत्नी ऐशान्या और रिश्तेदारों के साथ 22 अप्रैल को पहलगाम घूमने गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने की संभावना है।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में