उत्तर प्रदेश : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये की स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये की स्मैक बरामद
सहारनपुर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से छह लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सूरज राय ने बताया कि मिर्जापुर थाने के प्रभारी पीयूष दीक्षित ने सोमवार को वाहन निरीक्षण के दौरान हफीज नामक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी के दौरान स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है।
राय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश इससे पहले भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर कानून के तहत मामला भी दर्ज है।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि

Facebook



