उप्र: शराब के नशे में पिता ने पुत्र को चाकू मारा, मौत

उप्र: शराब के नशे में पिता ने पुत्र को चाकू मारा, मौत

उप्र: शराब के नशे में पिता ने पुत्र को चाकू मारा, मौत
Modified Date: November 11, 2024 / 02:56 pm IST
Published Date: November 11, 2024 2:56 pm IST

बिजनौर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) शहर की कांशीराम कालोनी में शराब के नशे में झगडे़ के दौरान पिता ने पुत्र को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि रविवार रात यहां कांशीराम कालोनी में घर में शराब पीकर झगड़ा करने के दौरान चतर सिंह ने नशे में अपने 20 वर्षीय पुत्र अक्षय को चाकू मार दिया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने पर अक्षय को मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि अक्षय की पत्नी चंद्रा देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि अक्षय की सात महीने पहले ही शादी हुई थी।

भाषा सं जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में