उत्तर प्रदेश: पिता से झगड़ कर रहे नशे में धुत युवक को पड़ोसी ने मारा थप्पड़, मौत

उत्तर प्रदेश: पिता से झगड़ कर रहे नशे में धुत युवक को पड़ोसी ने मारा थप्पड़, मौत

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 04:59 PM IST

इटावा (उप्र), 12 सितंबर (भाषा) इटावा जिले में पिता से झगड़ रहे 19 वर्षीय एक युवक को पड़ोसी ने कथित रूप से थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निरीक्षक (अपराध) अरिमर्दन सिंह ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात की है जब भरथना इलाके का निवासी गौरव नशे की हालत में अपने पिता रघुवर दयाल से कथित रूप से झगड़ रहा था।

सिंह ने बताया कि कुछ पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया और उनमें से एक ने गौरव को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी