उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
Modified Date: July 5, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: July 5, 2025 11:11 am IST

मुजफ्फरनगर, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शामली थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि वेदखेड़ी मोड़ के निकट यह दुर्घटना हुई और मृतकों की पहचान कौसर (40) व फरमान (छह) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

थानाध्यक्ष ने कहा कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

भाषा सं जफर शोभना जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में