Uttar Pradesh: Five teachers suspended for dancing in class video goes viral

फिल्मी गानों पर टीचरों ने क्लास में ही जमकर लगाए ठुमके, वायरल वीडियो ने खोली पोल, पांच निलंबित

वीडियो वायरल होने पर उसमें दिख रहे प्राथमिक स्कूल के पांच शिक्षकों को ‘अनैतिक व्यवहार’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 27, 2021/12:25 am IST

आगरा। जिले के एक स्कूल की कक्षा में डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर उसमें दिख रहे प्राथमिक स्कूल के पांच शिक्षकों को ‘अनैतिक व्यवहार’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : ‘शिशु मंदिर से ही सिखाई जाती है नफरत’, दिग्गी के इस बयान पर बरसे वीडी शर्मा और सांसद प्रज्ञा ठाकुर

एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त इन शिक्षकों को शनिवार को निलंबित किया गया।

खाली कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का यह वीडियो बृहस्पतिवार को ऑनलाइन दिखा। इसके बाद आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की।

ये भी पढ़ें : मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या, कंडक्टर ने शिक्षिका पर बनाया दबाव

बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अछनेरा के सधन स्थित प्राथमिक विद्यालय के सभी पांच सहायक शिक्षकों और प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। चार शिक्षकों ने जवाब दिया है, लेकिन एक ने नहीं दिया है।’’

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में दो फाड़? कैप्टन के 5 करीबियों को नहीं मिली चन्नी कैबिनेट में जगह, 7 नए चेहरे को मिली जगह

उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने के कारण पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस से इस्तीफा देंगे इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री! कल कर सकते हैं ऐलान

 
Flowers