उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीट के लिए चार ने किया नामांकन |

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीट के लिए चार ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीट के लिए चार ने किया नामांकन

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:24 PM IST, Published Date : March 30, 2024/9:24 pm IST

लखनऊ, 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

उन्होंने बताया कि मेरठ में दो, गाजियाबाद में एक तथा मथुरा में एक प्रत्याशी ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश की अमरोहा, मेरठ,बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अजा), अलीगढ़ तथा मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

द्वितीय चरण की आठ लोकसभा सीटों में सात सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जायेगी। आठ अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 90.11 लाख पुरूष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता तथा 787 थर्ड जेन्डर हैं।

भाषा जफर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)