उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
Modified Date: April 27, 2023 / 12:19 pm IST
Published Date: April 27, 2023 12:19 pm IST

मऊ (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) मऊ जिले के रानीपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि जिले के रानीपुर क्षेत्र में असलपुर पुलिया के पास बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की मगर उन्‍होंने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया।

पांडेय ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश की शिनाख्‍त 25 हजार रुपये के इनामी अरुण राजभर (26) के रूप में हुई है और उसपर 19 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

भाषा सं सलीम मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में