UP IPS Transfer: पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जिलों के एसपी, सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, बदले गए कई जिलों के एसपी, Uttar Pradesh government issued transfer orders of SPs from several districts
MP Transfer Policy Order | Source : IBC24
लखनऊः government issued transfer orders of SPs उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने कई जिलों से एसपी को बदल दिया है। यहां कुल 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये सभी अलग-अलग जिलों में एसएसपी और एसपी के रूप में सेवा दे रहे थे। ट्रांसफर के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More: Notice to Teachers: खराब रहा 10वीं बोर्ड का परिणाम, अब शिक्षकों पर एक्शन की बारी, जारी होगा ये नोटिस
government issued transfer orders of SPs जारी आदेश के मुताबिक सतपाल अंतिल को मुरादाबाद, अनुराग आर्या को बरेली, विपिन टाडा को मेरठ, रोहित सिंह को सहारनपुर, सुशील को एसएसपी STF लखनऊ में पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा आदित्य लांगेह को चंदौली, हेमराज मीना को आज़मगढ़ और अनिल कुमार को प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की कमान की दी गई है।
देखें आदेशः-


Facebook



