उप्र: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उप्र: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उप्र: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: January 30, 2026 / 03:10 pm IST
Published Date: January 30, 2026 3:10 pm IST

लखनऊ, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

लोक भवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर गांधी सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बयान में बताया गया, कार्यक्रम के दौरा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और यहां अध्यासित बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

राज्यपाल सहित लोक भवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों ने शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाषा आनन्द मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में