उप्र : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल

उप्र : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल

उप्र : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल
Modified Date: August 27, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: August 27, 2025 3:14 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के सांडा हर्षपुर नहर पटरी के निकट पुलिस के साथ बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोविंद गौतम घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि संग्रामगढ़ पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओजी) के संयुक्त अभियान के तहत सांडा हर्षपुर नहर पटरी के निकट बाड़ लगाकर जांच की जा रही थी, तभी बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई।

राय ने बताया कि संग्रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में की गयी जवाबी कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौतम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अंतरजनपदीय बदमाश गौतम प्रयागराज जिले में नवाबगंज थाने के फरीदपुर गांव का निवासी है।

राय के अनुसार, गौतम को पहले संग्रामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूट के आभूषण और बाइक बरामद की गई।

राय के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध प्रतापगढ़ और प्रयागराज में गंभीर अपराध के 10 अभियोग पंजीकृत हैँ तथा पुलिस आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में