उत्तर प्रदेश: गीजर से निकली गैस के संपर्क में आने से पति-पत्नी की मौत

उत्तर प्रदेश: गीजर से निकली गैस के संपर्क में आने से पति-पत्नी की मौत

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 09:28 PM IST

हापुड़, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गीजर से निकली गैस के संपर्क में आने से दंपति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी नवीन गुप्ता (40) और उनकी पत्नी कविता (38) शुक्रवार शाम को होली खेलने के बाद बाथरूम में रंग साफ कर रहे थे कि तभी वे दोनों गीजर से निकली गैस के संपर्क में आकर बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पड़ोसी तुरंत दोनों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये, जहां से उन्हें मेरठ के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र