उप्र : पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, बाद में फांसी लगा ली

उप्र : पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, बाद में फांसी लगा ली

उप्र : पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, बाद में फांसी लगा ली
Modified Date: April 25, 2024 / 12:34 pm IST
Published Date: April 25, 2024 12:34 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आपसी कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) शिवम मिश्रा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के निवासी आफाक (52) ने अपनी बीवी किस्मतउन्निसा (46) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माता—पिता की मौत पर उनके बच्चों के चीखने—चिल्लाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि आफाक पिछले करीब एक साल से अवसाद में था। इसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से अनबन रहती थी। आज मामला बढ़ने पर आफाक किस्मतउन्निसा को छत पर ले गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा ली। मृतक दम्पति के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

 ⁠

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में