उत्तर प्रदेश विकास की नई कहानी लिख रहा है: योगी

उत्तर प्रदेश विकास की नई कहानी लिख रहा है: योगी

उत्तर प्रदेश विकास की नई कहानी लिख रहा है: योगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 6, 2021 12:31 am IST

गोरखपुर, पांच सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य विकास और माफिया, मच्छर और गंदगी से मुक्त होने की नई कहानी लिख रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, “एक समय था जब पूर्वी उप्र माफिया का केंद्र था और मलेरिया, इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे थे लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। स्वच्छता और पर्याप्त उपाय करने से इनसेफेलाइटिस को नियंत्रित किया गया है। हमें स्वच्छता को अपना बनाने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, “संस्कार’ (अनुष्ठान) और अगर हम स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं, तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर घर में शौचालय होने से इंसेफेलाइटिस न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।’

 ⁠

भाषा सं. आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में