उप्र: युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उप्र: युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवती को बहला-फुसलाकर अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को कोतवाली देहात थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि साजिद अली नाम का व्यक्ति उसकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, धमकाया और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87 (अपहरण) और 351(2) (आपराधिक धमकी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने साजिद को आमघाट नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और लड़की को बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



