उत्तर प्रदेश के भदोही में युवती से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही में युवती से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही में युवती से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: March 13, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: March 13, 2023 10:31 pm IST

भदोही (उप्र) 13 मार्च (भाषा) भदोही में मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के घर में घुस कर उससे अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना कोतवाली से लगभग 14 किलोमीटर दूर एक गांव में शनिवार को हुई। देर शाम पीड़िता की मां के घर पहुंचने पर उसे मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद 26 साल की इस लड़की की मां ने गांव के ही विजय यादव के खिलाफ रविवार शाम को मामला दर्ज कराया।

 ⁠

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने दर्ज मामले के आधार पर बताया की उक्त गांव की यह महिला अपनी छोटी बेटी के साथ खेत में सरसों काटने गई थी तथा शनिवार देर शाम जब वह घर पहुंची तो उसने मानसिक विक्षिप्त बड़ी बेटी को अर्धनिर्वस्त्र पाया। बड़ी बेटी ने विजय यादव पर आरोप लगाया।

प्रभारी निरीक्षक सेठ ने बताया कि मामले के आरोपी विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं जफर सलीम

जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में