उप्र: कुशीनगर में पिकअप ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत

उप्र: कुशीनगर में पिकअप ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत

उप्र: कुशीनगर में पिकअप ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: June 19, 2025 / 09:06 am IST
Published Date: June 19, 2025 9:06 am IST

कुशीनगर (उप्र), 19 जून (भाषा) कुशीनगर जिले में एक पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात दुदही-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा थाने के पास उस समय हुई जब पड़ोसी राज्य बिहार का गोपालगंज निवासी धर्मदेव मेहता पडरौना से अपने घर जा रहा था।

उसने बताया कि उसे दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

उसने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में