शाहजहांपुर, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में समाजसेवी सलमान ने कैंसर से पीड़ित महिला के इलाज के लिए भीख मांगकर मदद करने का बीड़ा उठाया।
शाहजहांपुर के रोशनगंज मोहल्ले में रहने वाले संजीव कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी पत्नी को गले का कैंसर है और पिछले आठ महीने से लगातार वह इलाज करा रहे हैं लेकिन इलाज में बेटी की शादी के लिए इकट्ठा की गई करीब छह लाख रुपये की जमापूंजी खत्म हो गई।
उन्होंने बताया कि अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा और प्रतिदिन 700 रुपये इलाज में खर्च हो रहे हैं तथा उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है।
कुमार ने बताया कि वह जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों से मिले लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने किसी प्रकार का फंड नहीं होने का हवाला देते हुए मदद से इनकार कर दिया।
समाजसेवी सलमान को जब इसकी जानकारी हुई तो वह कैंसर पीड़ित महिला के पति संजीव से मिले और उन्होंने मदद करने की हामी भरी।
सलमान ने इसके बाद बुधवार को वह अपनी पीठ पर पोस्टर लगाकर भीख मांगने निकल पड़े।
सलमान ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उन्हें भीख में 1200 रुपये मिल सके, जिसे उन्होंने कैंसर पीड़िता को सौंप दिये।
उन्होंने बताया कि यह क्रम अभी जारी रहेगा।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)