उप्र : कौशांबी में टॉफी में जहर देकर तीन बच्चियों की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

उप्र : कौशांबी में टॉफी में जहर देकर तीन बच्चियों की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

उप्र : कौशांबी में टॉफी में जहर देकर तीन बच्चियों की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
Modified Date: June 11, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: June 11, 2025 10:52 pm IST

कौशांबी, 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक अदालत ने टॉफी में जहर देखकर तीन बच्चियों की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को बुधवार को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त, 2023 को वादी राजकुमार प्रजापति ने कड़ा धाम थाना पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी वर्षा रानी (8) छत पर सो रही थी। सुबह उसके पड़ोसी शिव शंकर ने अपनी छत से टॉफी में जहर मिलाकर उसकी बेटी के बिस्तर पर फेंक दी।

तहरीर के मुताबिक, वर्षा रानी ने टॉफी उठा ली और नीचे आकर उसके चचेरे भाई वासुदेव की दो बेटियों साधना (08) और शालिनी (06) के साथ बांटकर खा ली जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

 ⁠

चौधरी ने बताया कि इस मामले में दोषी पाए गए शिव शंकर को बुधवार को अपर जिला न्यायाधीश शिरीन जैदी की अदालत ने आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में