उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: May 26, 2025 / 09:04 am IST
Published Date: May 26, 2025 9:04 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा गांव की है जहां दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

उसने बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसकी पहचान महकार सिंह (60) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बंसल ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में