उप्र: महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ के लिए मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र: महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ के लिए मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एटा, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक कर्मचारी पर एक महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न के लिए मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) कार्यालय में तैनात विजय लोधी नाम का व्यक्ति कई महीनों से उसका हाथ पकड़ने और छेड़छाड़ की कोशिश करता था।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि इस बारे में किसी को बताने पर आरोपी उसे नौकरी से निकलवाने या झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता था।
पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर विजय लोधी के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं लोधी ने आरोपों को गलत बताते हुए दावा किया कि महिला अक्सर ड्यूटी पर देर से पहुंचती थी और रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर हुए विवाद के कारण उसने झूठे आरोप लगाए हैं।
इस बारे में बयान के लिये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुरेश चंद्रा से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



