The owner of the medical store got the man's 'hydrocele' operated

मेडिकल स्टोर चलाने वाले ने कर दिया शख्स का ‘हाइड्रोसील’ का ऑपरेशन, कुछ ही घंटे में हो गई मौत

मेडिकल स्टोर चलाने वाले ने कर दिया शख्स का 'हाइड्रोसील' का किया ऑपरेशन : The owner of the medical store got the man's 'hydrocele' operated

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2023 / 09:36 PM IST, Published Date : March 23, 2023/12:58 pm IST

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की ऑपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया।

Read More : चंपावत में बड़ा हादसा! बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख 

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान ने बुधवार को जिगिरसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का ‘हाइड्रोसील’ का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद गुप्ता की हालत बिगड़ गई और बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।

Read More : Chunavi Chaupal in Mungeli : भाजपा के लिए चुनौती बन सकते हैं ये मुद्दें, इस बात को लेकर नाराज है मुंगेली की जनता! 2023 में किसकी होगी जीत? 

खेजुरी थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

 
Flowers