उप्र : देवरिया में एसयूवी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उप्र : देवरिया में एसयूवी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उप्र : देवरिया में एसयूवी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
Modified Date: May 30, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: May 30, 2025 7:47 pm IST

देवरिया, 30 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बरहज-सोनूघाट मार्ग पर एसयूवी की टक्कर के कारण मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भलौनी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल में ईंधन भरवाकर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भलौनी नगर पंचायत गांधीनगर निवासी राहुल उर्फ पप्पू मद्धेशिया (28) के रूप में हुई है। वह पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल में ईंधन भरवाने गया था। ईंधन भरवाने के बाद जैसे ही वह घर के लिए निकला, बरहज से देवरिया जा रही एक कमांडर जीप ने उसे टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि टक्कर में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने जीप को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भलौनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय कुमार पांडे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में