उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत, दो अन्य घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत, दो अन्य घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के रायपुर नगला गांव के पास हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे थे।
थाना प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि एक तेज रफ्तार वाहन ने एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार (22) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



