उप्र : शाहजहांपुर में लूट के आरोपियों से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

उप्र : शाहजहांपुर में लूट के आरोपियों से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

उप्र : शाहजहांपुर में लूट के आरोपियों से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
Modified Date: November 16, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: November 16, 2025 6:33 pm IST

शाहजहांपुर, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि सेहरामऊ थाना क्षेत्र में छह नवंबर को एक खाद सचिव से तीन लाख रुपये की लूट हुई थी। इस मामले में लखनऊ की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूछताछ में उन्होंने अपने गिरोह के सदस्यों के नाम बताए थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अल्लाहगंज इलाके के गोपाल उर्फ मनीष तथा हरदोई के रवि मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

 ⁠

एसपी ने बताया कि आज रविवार को दोपहर उन्हें सूचना मिली कि इस बैंक का मुख्य सरगना अब्बास गाजी अपने सदस्यों के साथ कोई बड़ी घटना करने के लिए हरदोई से शाहजहांपुर जा रहा है। तभी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को जाते देखा और शाहजहांपुर सीमा पर उनकी मोटरसाइकिल का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब्बास गाजी (20) नाम के बदमाश के सीने में गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सेहरामऊ दक्षिणी में तैनात सिपाही प्रदीप चौहान के भी हाथ में गोली लगी है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

द्विवेदी ने बताया कि बाकी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अब्बास गाजी को तत्काल ही अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में