UP News: शादी के लिए चाहिए थे पैसे तो चालक ने कर दिया ये खेला, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

UP News: शादी के लिए चाहिए थे पैसे तो चालक ने कर दिया ये खेला, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 05:11 PM IST

UP News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चालक ने शादी के खर्च के लिए रची लूट की झूठी कहानी
  • पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
  • चालक और साथी गिरफ्तार

गोरखपुर: UP News उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अपने नियोक्ता के 9.70 लाख रुपये लेकर जा रहे एक चालक ने बताया कि चार लोगों ने उसे यहां रोका और लूट लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया कि उसने अपनी शादी के लिए पैसों का प्रबंध करने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

UP News उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से पूरी रकम बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, महराजगंज के फरेंदा निवासी कृषि उपकरण व्यापारी आदित्य चौधरी ने अपने चालक टुन्नू प्रजापति को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निकट एक ग्राहक से नकदी लेने के लिए भेजा था।

पुलिस ने बताया कि टुन्नू ने दावा किया कि लौटते समय मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने चिउटाहा गांव के निकट उसकी कार रोकी, खिड़की तोड़ी और नकदी से भरा बैग लेकर भाग गये। हालांकि, जब स्थानीय चिलुआ ताल थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो उन्हें संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। चालक के बयान बार-बार बदलते रहे, जिससे संदेह बढ़ता गया।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर जांचकर्ताओं को पता चला कि वह लूटपाट की इस कथित घटना के समय शिवपुर-साहबाजगंज इलाके में मौजूद था। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कुशीनगर निवासी टुन्नू ने स्वीकार किया कि उसकी शादी अगले साल मई में होने वाली है और उसे पैसों की जरूरत थी। उसने बताया कि चार वर्षों तक व्यापारी के साथ काम करने के कारण उसे नकदी के बारे में जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि पैसे लेने के बाद उसने बैग अपने जिम मालिक दोस्त जयनाथ सिंह को सौंप दिया था और बाद में लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘सीसीटीवी के जरिये साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरी राशि बरामद कर ली गई है। कानूनी कार्रवाई जारी है।’’

इन्हें भी पढ़े:-

Karwa Chauth 2025: ये एक डिश भोग में नहीं चढ़ाई, तो अधूरी रह जाएगी पूजा, जानें कैसे बनाएं चावल के फरे? 

CG Dhan Kharidi 2025 Price Latest News: इस साल इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धानी खरीदी, 15 नवंबर से किसान बेच सकेंगे अपनी फसल, साय कैबिनेट का अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला

यह मामला कहां का है?

यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है।

आरोपी कौन है?

आरोपी का नाम टुन्नू प्रजापति है, जो महराजगंज के फरेंदा इलाके का रहने वाला है।

उसने झूठी लूट की कहानी क्यों रची?

अपनी शादी के खर्च के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से उसने यह कहानी बनाई थी।