उप्र : कौशांबी में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार को हिरासत में लिया

उप्र : कौशांबी में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार को हिरासत में लिया

उप्र : कौशांबी में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार को हिरासत में लिया
Modified Date: November 29, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: November 29, 2025 4:43 pm IST

कौशांबी, 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शादी समारोह में “हर्ष फायरिंग” का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से दो लाइसेंसी राइफल बरामद की हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार जिले के चरवा थाना क्षेत्र के सिरियांवा कला गांव में शुक्रवार रात दिवंगत राजा मियां की बेटी का विवाह गांव के ही ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद के भतीजे सिद्दीक के साथ हो रहा था। वैवाहिक समारोह के दौरान कुछ लोगों द्वारा लाइसेंसी शस्त्रों से हर्ष फायरिंग की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात शादी में हुई हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करने पर पता चला कि सिरियांवा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद ने अपने चचेरे भाई के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग की थी। उसके साथ ही गांव के अन्य लोगों द्वारा भी हर्ष फायरिंग की गई थी।

 ⁠

सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो से पहचान करते हुए पुलिस ने सिरियांवा कला के ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे से दो लाइसेंसी राइफल भी बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में