उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: May 29, 2025 / 04:40 pm IST
Published Date: May 29, 2025 4:40 pm IST

सुलतानपुर, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बृहस्पतिवार दोपहर कोतवाली नगर परिसर में तैनात उप निरीक्षक (दरोगा) को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अवकाश पर रवाना होते समय उपनिरीक्षक जगदीश सिंह की सर्विस रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी, जो उनकी जांघ में लगी।

उन्होंने बताया कि जगदीश को त्वरित उपचार दिया गया और वह अब ठीक हैं तथा उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मामले की गहराई से राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, जगदीश सिंह कोतवाली नगर में तैनात हैं और बृहस्पतिवार को आवश्यक कार्य से छुट्टी लेकर घर जाते समय उन्होंने दीवान के पास सर्विस रिवॉल्वर ले जाकर जमा की थी।

पुलिस ने बताया कि दीवान द्वारा मैगजीन निकालते समय ट्रिगर दब गया और दीवार पर लगकर गोली सीधे जगदीश की जांघ पर जा लगी, जिससे वे वहीं गिर गए।

पुलिस के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी दौड़ कर दीवान के कमरे में पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में जगदीश को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में