उप्र के कासगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिस चौकी प्रभारी की मौत

उप्र के कासगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिस चौकी प्रभारी की मौत

उप्र के कासगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिस चौकी प्रभारी की मौत
Modified Date: July 22, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: July 22, 2025 3:24 pm IST

कासगंज (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कछला पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक की मंगलवार सुबह किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से मौत हो गई। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस उप-निरीक्षक प्रह्लाद सिंह कछला चौकी से गोला कुआं की ओर सुबह की सैर पर निकले थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके सहयोगियों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में सिंह का शव गोला कुआं के पास एक पुलिया के नीचे झाड़ियों में मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंह मथुरा जिले के नारी सेमरी गांव के निवासी थे और कछला चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात थे।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि दारोगा को टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम नरेश प्रीति

प्रीति

प्रीति


लेखक के बारे में