उत्तर प्रदेश: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 02:27 PM IST
,
Published Date: June 18, 2025 2:27 pm IST
उत्तर प्रदेश: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

बलिया (उप्र), 18 जून (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर मंगलवार को व्यापक रूप से प्रसारित हुए इस वीडियो में कुछ लोगों को एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सुनसान जगह पर पीड़ित को जबरन नंगा किया जा रहा है, गाली-गलौज की जा रही है और पेड़ की टहनी से बुरी तरह पीटा जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति दर्द से चिल्ला रहा है और आखिरकार जमीन पर गिर जाता है। बार-बार दया की गुहार लगाने के बावजूद उसकी चीखें अनसुनी कर दी गईं।

थाने के प्रभारी विपिन सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना 13 मार्च की है।

प्रभारी ने बताया कि कटुहरा गांव के अभिषेक राजभर की शिकायत पर प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह, सम्राट सिंह, धन्नू सिंह और राज निषाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक अभिषेक ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर के समय प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह, सम्राट सिंह, धन्नू सिंह और राज निषाद उसे गांव की सड़क से जबरन अपनी कार में बिठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।

प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को घटना की सूचना देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। राजभर का दावा है कि वह किसी तरह भाग गया।

इस बीच, कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश राजभर के सबसे बड़े बेटे अरविंद राजभर ने बुधवार को बताया कि आरोपी बदमाश किस्म के लोग हैं।

मामले को ‘बेहद गंभीर’ बताते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता और रसड़ा प्रभारी विपिन सिंह से इस मुद्दे पर चर्चा की।

डीएसपी आलोक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बलिया की एक स्थानीय अदालत से आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं जफर नरेश जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)