उप्र : बहराइच में नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, मामला दर्ज

उप्र : बहराइच में नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, मामला दर्ज

उप्र : बहराइच में नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, मामला दर्ज
Modified Date: April 12, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:02 pm IST

बहराइच, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नर्सिंग होम में कथित लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में अस्पताल संचालक एवं महिला चिकित्सक सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अस्पताल का संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी ने शनिवार को उक्त जानकारी दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात अंतर्गत शाहजोतपुर में नंदिनी अस्पताल के नाम से एक अपंजीकृत नर्सिंग होम संचालित हो रहा था।

 ⁠

श्रावस्ती जिले के सूरज तिवारी नामक व्यक्ति ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी गर्भवती बहन मन्ना देवी को प्रसव के लिये नंदिनी अस्पताल में 29 मार्च को भर्ती कराया था, महिला का ऑपरेशन किया गया और अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से 30 मार्च को महिला की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के संचालक चिकित्सक डी. के. विश्वकर्मा को नोटिस जारी कर अस्पताल व कार्यरत चिकित्सकों को तलब किया गया, जवाब न आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अप्रैल को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो नर्सिंग होम संचालक सरकारी वाहन देखते ही ताला बंद कर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि महिला के परिवार की तहरीर पर आठ अप्रैल को अस्पताल संचालक चिकित्सक डी. के. विश्वकर्मा, चिकित्सक आर. के. सिंह व महिला चिकित्सक प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

सीएमओ ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक ताला बंद करके फरार हैं। नर्सिंग होम को सील करने की संस्तुति की जा चुकी है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में