उप्र : लुटेरों ने सेवानिवृत्त लेखपाल के परिवार को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख से ज्यादा के गहने और नकदी

उप्र : लुटेरों ने सेवानिवृत्त लेखपाल के परिवार को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख से ज्यादा के गहने और नकदी

उप्र : लुटेरों ने सेवानिवृत्त लेखपाल के परिवार को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख से ज्यादा के गहने और नकदी
Modified Date: January 6, 2026 / 12:49 pm IST
Published Date: January 6, 2026 12:49 pm IST

गोरखपुर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) गोरखपुर जिले में एम्स थाना क्षेत्र के राजही मौर्य चौराहे के पास एक सेवानिवृत्त लेखपाल के घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने परिजन को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी लूट ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार की शाम को एम्स थाना क्षेत्र के राजही मौर्य चौराहे के पास सेवानिवृत्त लेखपाल बलेंद्र सिंह (70) के घर का दरवाजा खटखटाया गया। सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर उन्हें अंदर धकेला और उसके साथ बाकी बदमाश घर में घुस गये।

उन्होंने बताया कि सिंह ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके सिर पर पिस्टल का बट मारा। उसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी ऊषा, बहू कल्पना और साली पूर्णिमा के गहने उतरवाये और फिर परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि परिजन का कहना है कि बदमाशों ने बलेंद्र सिंह के दो पौत्रों को उठाया और अलमारी की चाबी नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इस डर से महिलाओं ने चाबियां दे दीं। उसके बाद बदमाशों ने लगभग 25 मिनट के अंदर अलमारी तथा अन्य स्थानों पर रखी नकदी तथा कई कीमती सामान लूट लिये और भाग गये।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीमें संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। माना जा रहा है कि लुटेरे 20 साल के आसपास की उम्र के हैं।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में