उत्तर प्रदेश: विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों को शामिल करने के लिए सपा की नेता पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों को शामिल करने के लिए सपा की नेता पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों को शामिल करने के लिए सपा की नेता पर मुकदमा दर्ज
Modified Date: July 31, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: July 31, 2025 11:05 pm IST

भदोही, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बच्चों की कम संख्या वाले विद्यालयों के विलय संबंधी प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन में स्कूली बच्चों को शामिल करने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की एक नेता समेत करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि औराई विकास खंड के सिकंदरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 40 बच्चों को उनके अभिभावकों की सहमति पर वहां से 800 मीटर दूरी पर पिलखनी गांव में खाली पड़े आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ाई के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सपा नेता अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ उस आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची और वहां बच्चों को पेंसिल, रबर आदि भेंट की।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अंजनी सरोज और उनके समर्थकों ने बच्चों को टॉफी का लालच देकर उनके हाथों में बैनर, पोस्टर थमा दिया तथा सभी बच्चों को सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय ले जाकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी और उपजिला अधिकारी से कराई गई और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जिले के चौरी थाना में इन लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया।

शैलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में औराई के सहायक शिक्षा अधिकारी रमाकान्त सिंगरौल की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया।

चौरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव की शिकायत पर अंजनी सरोज समेत अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक वायरल वीडियो में अंजनी सरोज के साथ दिखाई दे रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में