उप्र: मेला ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत

उप्र: मेला ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत

उप्र: मेला ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत
Modified Date: January 29, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: January 29, 2025 10:25 pm IST

बहराइच, 29 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एक उपनिरीक्षक की बुधवार दोपहर संगम तट पर तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की नियुक्ति बहराइच जिल में थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया , “बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में तैनात उपनिरीक्षक अंजनि राय की आज (बुधवार) दोपहर करीब 12.00 बजे ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गयी और रायके परिजन मौके पर पहुंच गये।

अधिकारी ने बताया कि संबंधित थाना स्तर से पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है और जिला पुलिस प्रयागराज में पुलिस के सम्पर्क में है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “1976 में जन्मे अंजनि कुमार राय की उम्र करीब 49 वर्ष थी। मूल रूप से वह गाजीपुर जिले के निवासी थे लेकिन वर्तमान समय में उनका परिवार गोरखपुर में रह रहा था।”

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राय ने 1995 में आरक्षी के तौर पर पुलिस की नौकरी शुरू की थी और करीब 30 वर्ष के अपने सेवाकाल में वह आठ से नौ थानों के थाना प्रभारी रहे थे।

उन्होंने बताया कि बहराइच में वह थाना हरदी, थाना बौंडी, त्रिनेत्र प्रकोष्ठ जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी।

अधिकारी ने बताया कि राय, महाकुंभ में विशेष ड्यूटी पर वहां झूंसी थाने में तैनात थे।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में