उप्र : एसएचओ के आवास से चोरों ने चुराए 35 लाख रुपये के गहने

उप्र : एसएचओ के आवास से चोरों ने चुराए 35 लाख रुपये के गहने

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 02:11 PM IST

हरदोई (उप्र) 12 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस लाइन के अंदर स्थित एक थाना प्रभारी (एसएचओ) के आवास से लगभग 35 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चोरी की घटना अति सुरक्षा वाले पुलिस लाइन इलाके में स्थित सवायजपुर के थानेदार प्रिंस कुमार के सरकारी आवास पर हुई ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी के अपने पोस्टिंग स्थान पर रहने के कारण घर में अक्सर ताला लगा रहता था।

शिकायत के अनुसार, जब थाना प्रभारी नौ नवंबर को अपनी शीतकालीन वर्दी लेने के लिए अपने क्वार्टर पर गए, तो उन्होंने ताले टूटे पाए और अलमारियां बिखरी हुई थीं। सोने के हार, चेन, चूड़ियां, मंगलसूत्र, अंगूठियां समेत करीब 20 लाख रुपये के आभूषण गायब थे।

इसके अलावा, उनकी पत्नी के रिश्तेदारों से उपहार के तौर पर मिले करीब 15 लाख रुपये के गहने भी चोरी हो गए, जिससे कुल नुकसान लगभग 35 लाख रुपये हो गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा, ‘मामले के संबंध में एक औपचारिक प्राथमिकी 10 नवंबर को शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।’

इस बीच, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीणा ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जो पुलिस लाइन के गेट नंबर 2 पर तैनात थे। घटना की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि निलंबित होने वालों में हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार पांडे और कांस्टेबल स्वर्णलेश, सतेंद्र कुमार और आजाद शामिल है।

अधिकारियों ने कहा कि चोरी के पीछे के लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।

भाषा सं जफर मनीषा रंजन

रंजन