उत्तर प्रदेश : अवैध रेत खनन मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश : अवैध रेत खनन मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश : अवैध रेत खनन मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: September 22, 2023 / 06:08 pm IST
Published Date: September 22, 2023 6:08 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) शामली जिले से होकर बहने वाली यमुना नदी से अवैध रेत खनन को रोकने के कर्तव्य निर्वहन में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में कैराना पुलिस थाना के प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिस कर्मियों में कैराना पुलिस थाना के प्रभारी विपिन कुमार मौर्य, कांस्टेबल मुकेश कुमार और अजय कुमार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के बसेड़ा और मंडावर गांवों में यमुना नदी में अवैध रेत खनन को रोकने के कर्तव्य निर्वहन में कथित लापरवाही के चलते इन कर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन की जांच के दौरान यमुना नदी से अवैध रेत खनन की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में