उप्र : दो सगे भाइयों की नहर में डूबकर मौत

उप्र : दो सगे भाइयों की नहर में डूबकर मौत

उप्र : दो सगे भाइयों की नहर में डूबकर मौत
Modified Date: June 12, 2023 / 11:29 am IST
Published Date: June 12, 2023 11:29 am IST

बहराइच (उप्र), 12 जून (भाषा) भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने उतरे कोतवाली नानपारा निवासी दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गयी।

कोतवाली नानपारा थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार की है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला चिकवा टोला निवासी सैयद शुजा अहमद (24), उसका छोटा भाई सैयद अली (17) और चचेरा भाई नावेद रविवार को नहर के किनारे गये थे। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए शुजा और सैयद बेलवा नहर में नहाने उतर गए जबकि नावेद बाहर खड़ा रहा।

गौड़ के अनुसार, नहाते समय शुजा और सैयद पानी में डूब गए। नावेद के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने और सूचना पा कर वहां आई पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले।

 ⁠

प्रभारी निरीक्षक गौड़ ने बताया कि मृतक युवकों के पिता और परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में