उप्र : हत्या के 14 साल पुराने मामले में दो दोषियों को उम्रकैद |

उप्र : हत्या के 14 साल पुराने मामले में दो दोषियों को उम्रकैद

उप्र : हत्या के 14 साल पुराने मामले में दो दोषियों को उम्रकैद

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 12:06 PM IST, Published Date : March 22, 2023/12:06 pm IST

मथुरा (उप्र) 22 मार्च (भाषा) मथुरा जिले की एक अदालत ने हत्या के 14 साल पुराने एक मामले में आरोपी दो लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता बी. आर. कुंतल ने बुधवार को बताया कि 17 अप्रैल 2009 की रात को वृंदावन थाना क्षेत्र के राल गांव के निवासी गिरधारी की राहुल, उसके पिता चंदन, चाचा योगेश तथा छत्रपाल ने आपसी विवाद को लेकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

राहुल के नाबालिग होने के कारण उसका मुकदमा किशोर न्यायलय के पास भेज दिया गया था जबकि एक अन्य आरोपी चंदन की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी।

अपर जिला न्यायाधीश अविनाश कुमार पांडेय की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को योगेश और छत्रपाल को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 20—20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers